देश के गृहमंत्री अमित शाह ने हरियाणा के गुडगाव में एक रैली
को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार 2024 तक उन सभी विेदशी घुसपैठियों
को भारत से बाहर कर देगी जो गैरकानूनी रूप से सालों से बाहर के अन्दर रह रहें हैं.
हरियाणा विधानसभा चुनाव में जीत सुनिश्चत करने के लिए गुड़गाव
में अपनी पार्टी के प्रचार के लिए अमित शाह ने कांग्रेस पार्टी के नेताओं पर भी जमकर
हमला बोला. उन्होने अपने भाषण के दौरान कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं को देश में
रहने वाले घुसपैठियों से इतनी हमदर्दी क्यों है. राहुल गांधी क्यो एनआरसी का विरोध
करते है. क्या घुसपैठिये राहुल गांधी के रिश्तेदार लगते है जो वो उन्हे बचाने की
कोशिश कर रहें है.
आपको बताते चले कि हरियाणा में 21 अक्टूबर को चुनावा होने वाले है. इन चुनावों में अपनी पार्टी के प्रचार के लिए बीजेपी के तमाम बड़े नेता हरियाणा पहुंचकर अपनी पार्टी का प्रचार कर रहें है . भारतीय जनता पार्टी अपने प्रचार में एनआरसी और कश्मीर का मुद्दा विमख होकर ऊठा रही है.