विश्व में कई देशों में कोरोना वायरस (कोविड-19) के टीकाकरण का अभियान शुरू होने के बीच इस महामारी का प्रकोप जारी है और अब तक इससे 8.39 करोड़ लोग प्रभावित हो चुके हैं, जबकि 18.27 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक विश्व के 191 देशों में कोरोना वायरस से अब तक 8,39,57,701 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 18 लाख 27 हजार 121 मरीजों की मौत हो चुकी है। कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में संक्रमितों की संख्या 2.01 करोड़ हो गयी है, जबकि 3,47,787 लोगों की मौत हुई है।
संक्रमणों के मामलों में दूसरे सबसे बड़े देश भारत में संक्रमितों की संख्या एक करोड़ तीन लाख पांच हजार से अधिक हो गयी है जबकि 99.06 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक रहने से सक्रिय मामले घटकर 2.50 लाख रह गये हैं जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 1,49,218 हो गयी है।