चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनावों
की तारीखों का ऐलान कर दिया है. चुनाव आयोग के मुताबिक़ 21 अक्तूबर को महाराष्ट्र और
हरियाणा में विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे और इसके परिणाम परिणाम 24 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे निर्वाचन अधिकारी सुनील
अरोड़ा ने आज संवाददाता
सम्मेलन में इन तारीखों का ऐलान करते हुए बताया कि हरियाणा में 90 सीटों के लिए तथा
महाराष्ट्र में 288 सीटों के लिए चुनाव कराए जाएंगे.
इसी के साथ उन्होंने बताया कि चुनाव के लिए 24 सितंबर को अधिसूचना जारी होगी.
चुनाव की
घोषणा के साथ ही दोनों राज्यों में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है, दोनों राज्यों
में नामांकन भरने की तिथि 4 अक्टूबर है और 7 अक्टूबर तक नाम वापस
लिए जा सकते हैं.
चुनावों की
मतगणना 24 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक पूरी कर ली जाएगी हरियाणा विधानसभा का
कार्यालय 2 नवंबर को और महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यालय 9 नवंबर को समाप्त हो
रहा है.
चुनाव आयोग ने
चुनाव प्रचार के दौरान अपनी तरफ से अभी पार्टियों को निर्देश
जारी किया है जिसमे प्लास्टिक की सामग्री का उपयोग करने के लिए मना किया है साथ में कहा गया है कि चुनाव प्रचार में पर्यावरण अनुकूल सामग्री का इस्तेमाल होना चाहिए.
अगर दोनों राज्यों में मतदाताओं की संख्यां की बात की जाए तो हरियाणा में एक
करोड़ 42 लाख तथा महाराष्ट्र में आठ करोड़ 94 लाख मतदाता है
सभी चुनाव
इलेक्ट्रिक वोटिंग मशीन से कराया जाएंगे.