फाफ डू प्लेसिस ने छोड़ी दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी

17-02-2020 18:27:05
By :
Notice: Trying to get property 'fName' of non-object in /home/newobserverdawn/public_html/module/Application/view/application/index/news.phtml on line 23

Notice: Trying to get property 'lName' of non-object in /home/newobserverdawn/public_html/module/Application/view/application/index/news.phtml on line 23



अनुभवी बल्लेबाल फाफ डू प्लेसिस ने सोमवार को दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट और टी-20 टीमों की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया।


इस माह की शुरूआत में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के लिए फाफ डू प्लेसिस को हटा कर बाएं हाथ के बल्लेबाज एवं विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी थी। क्विंटन ने डू प्लेसिस को आराम दिए जाने के दौरान टी-20 सीरीज में भी कप्तानी संभाली थी।


डू प्लेसिस ने एक बयान जारी कर कहा, “क्विंटन डी कॉक के नए नेतृत्व में अगली पीढ़ी के खिलाड़ियों के उत्थान को ध्यान में रखते हुए मैंने कप्तानी से हटने का फैसला किया है।”


उन्होंने कहा,“आराम के दौरान मैंने अनुभव किया कि इतने साल तक टीम की कप्तानी करना वाकई एक अद्भुत अहसास था। खेल के तीनों प्रारूपों में देश का प्रतिनिधित्व करना एक विशेष सम्मान की बात है। इस सफर में कभी-कभी अकेले रास्ते भी मिल सकते हैं लेकिन मैं अपने किसी भी अनुभव से निराश नहीं हूं क्योंकि इसने मुझे वह व्यक्ति बना दिया है जिस पर मुझे आज गर्व है।”


35 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा, “जब मैंने नेतृत्व संभाला तो मैंने नेतृत्व के साथ साथ प्रदर्शन करने और सबसे महत्वपूर्ण रूप से टीम की सेवा करने को घ्यान में रखते हुए काम शुरू किया। खेल के सभी प्ररूपों में कप्तानी करने का फैसला मेरे लिए बेहद कठिन था।”


पूर्व कप्तान ने कहा, “मैं क्विंटन, मार्क बाउचर और अपने सभी साथियों से वादा करता हूं कि हम एक नई और युवा टीम तैयार करेंगे।” इसके अलावा उन्होंने कहा कि वह खेल के तीनों फॉर्मेट में उपलब्ध रहेंगे और नए कप्तान क्विंटन का कप्तानी में पूरा समर्थन करेंगे।


गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका का 2019 विश्व कप में प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था जिसके बाद से लगातार डू प्लेसिस की कप्तानी पर सवाल उठ रहे थे। डू प्लेसिस ने टेस्ट, वन-डे और टी-20 मिलाकर 112 इंटरनेशनल मुकाबलों में दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी की जिसमें से उन्होंने 69 मैचों में अपनी टीम को जीत दिलाई थी।


Comments

Note : Your comments will be first reviewed by our moderators and then will be available to public.

Get it on Google Play