उत्तर प्रदेश में कोरोना के 3,099 नये मामले

10-10-2020 18:18:20
By :
Notice: Trying to get property 'fName' of non-object in /home/newobserverdawn/public_html/module/Application/view/application/index/news.phtml on line 23

Notice: Trying to get property 'lName' of non-object in /home/newobserverdawn/public_html/module/Application/view/application/index/news.phtml on line 23


उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा कि राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 3,099 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले है जबकि 4063 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किये गये है।

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शनिवार को यहां बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के संक्रमित 3,099 नये मामले आये हैं जबकि 4,063 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किये गये हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में कोविड-19 संक्रमण के केस कम हो रहे है, ऐसे समय में अत्यधिक सावधानी की आवश्यकता है। अब तक कुल 3,87,149 लोग पूर्णतया उपचारित होकर डिस्चार्ज किये गये।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में रिकवरी का प्रतिशत अब बढ़कर 89.26 प्रतिशत है। प्रदेश में 40,210 कोरोना के एक्टिव मामले हैं। होम आइसोलेशन में 18,654 लोग हैं। निजी चिकित्सालय में 3,106 लोग हैं।

श्री प्रसाद ने कहा कि टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। प्रदेश में शुक्रवार को एक दिन में कुल 1,76,514 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 1,17,26,075 सैम्पल की जांच की गयी है।

उन्होंने बताया कि ई-संजीवनी पोर्टल के माध्यम से पिछले 24 घन्टे में 2729 लोगों ने चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त किया है। अब तक कुल 1,30,286 लोगों ने चिकित्सीय परामर्श प्राप्त किया है। प्रदेश में सर्विलांस टीम दिवस के माध्यम से 1,36,383 क्षेत्रों में 4,11,492 टीम दिवस के माध्यम से 2,66,90,251 घरों के 13,18,96,290 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि वृद्धजन, गर्भवती महिलाएं, छोटे बच्चों तथा पूर्व में किसी अन्य बीमारी से ग्रसित लोगों का विशेष ध्यान रखा जाये।

श्री प्रसाद ने कहा कि संक्रमण से बचने के लिए मास्क के उपयोग, नियमित हाथ धोने तथा उचित दूरी बनाये रखने के लिए जागरूक किया जाय।



Comments

Note : Your comments will be first reviewed by our moderators and then will be available to public.

Get it on Google Play