उभरते हुए खिलाड़ियों के लिए खेल छात्रवृत्ति योजना के तहत एनएचपीसी द्वारा प्रदान किए गए 52.64 लाख

31-07-2020 10:55:20
By :
Notice: Trying to get property 'fName' of non-object in /home/newobserverdawn/public_html/module/Application/view/application/index/news.phtml on line 23

Notice: Trying to get property 'lName' of non-object in /home/newobserverdawn/public_html/module/Application/view/application/index/news.phtml on line 23


उभरते हुए खिलाड़ियों के लिए खेल छात्रवृत्ति योजना के तहत एनएचपीसी द्वारा प्रदान किए गए 52.64 लाख

 

अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक, एनएचपीसी ने खेल छात्रवृत्ति भुगतानों की 1.08 लाख रुपए की पहली किश्त सौंपी एनएचपीसी लिमिटेड द्वारा 'उभरते खिलाड़ियों के लिए खेल छात्रवृत्ति योजनाके तहत कबड्डी, फुटबॉल , मुक्केबाज़ी, कुश्ती और पैरा स्पोर्ट्स में 10 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को  52.64 लाख रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान करने की घोषणा की गई है । श्री ए.के. सिंह, अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक, एनएचपीसी द्वारा 29 जुलाई 2020 को एनएचपीसी निगम मुख्यालय में आयोजित विशेष समारोह में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को 1,08,000 / - रुपए की पहली किश्त सौंपी गई । इस अवसर पर बोलते हुए, श्री ए.के. सिंह, अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक, एनएचपीसी ने कहा, "एनएचपीसी ने युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने एवं खिलाड़ियों का एक पूल बनाने के उद्देश्य से एनएचपीसी खेल छात्रवृत्ति प्रारंभ की है ।" उन्होंने आगे  यह भी कहा,  "मुझे  पूरा विश्वास है  कि  यह छात्रवृत्ति उभरते खिलाड़ियों को पोषित करने में सहायक होगी जो देश के लिए ख्याति अर्जित कर सकते हैं ।"  श्री ए.के. सिंह ने सभी खिलाड़ियों को एनएचपीसी खेल छात्रवृत्ति प्राप्त करने पर बधाई दी और कड़ी मेहनत एवं प्रयास के लिए उनकी प्रशंसा की । उन्होंने खेलों की तैयारी के लिए अपने बच्चों को पूर्ण समर्थन एवं प्रोत्साहित करने के लिए खिलाड़ियों के अभिभावकों को भी धन्यवाद दिया । इस अवसर पर एनएचपीसी से श्री रतीश कुमार, निदेशक (परियोजनाएं), श्री एन.के. जैन, निदेशक (कार्मिक), श्री एम.के. मित्तल, निदेशक (वित्त) और श्री वाई.के. चौबे, निदेशक (तकनीकी) तथा श्री ए.के. श्रीवास्तव, मुख्य सतर्कता अधिकारी भी उपस्थित थे । कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से यह समारोह आयोजित किया गया। चयनित 10 खिलाड़ियों में से, 4 खिलाड़ी अपने परिवार के सदस्यों के साथ समारोह में उपस्थित हुए थे, जबकि शेष 6 खिलाड़ियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लिया । यह एनएचपीसी द्वारा खेल छात्रवृत्ति से सम्मानित किए जाने वाले चयनित खिलाड़ियों का दूसरा बैच है । एनएचपीसी खेल नीति के आधार पर, चयनित खिलाड़ियों को उनके संबंधित खेल में ट्रैक रिकॉर्ड और रैंकिंग के अनुसार 'एलीट स्कॉलर' और 'स्कॉलर' श्रेणियों के अंतर्गत रखा गया है । छात्रवृत्ति की कुल अधिकतम अवधि वार्षिक प्रदर्शन समीक्षा के अधीन 3 वर्ष की है । इस अवधि के दौरान, 'एलीट स्कॉलर' श्रेणी के खिलाड़ी  पहले, दूसरे और तीसरे वर्ष के दौरान क्रमशः रु. 12000/- , रु.13000/- और रु.14000/- का मासिक स्टाइपेन्ड प्राप्त करेंगे, जबकि 'स्कॉलर' श्रेणी के खिलाड़ी रु. 9000/-, रु. 10,000/- और रु. 11,000/- का मासिक स्टाइपेन्ड प्राप्त करेंगे । मुक्केबाजी, कुश्ती और पैरा स्पोर्ट्स जैले एकल खेलों के तहत चुने गए खिलाड़ी अधिकतम 6 अखिल भारतीय रैंकिंग के टूर्नामेंटों में भाग लेते समय यात्रा, वाहन खर्च आदि के लिए 48,000/- रुपए की अतिरिक्त राशि के हकदार होंगे । इस योजना के तहत चुने गए सभी खिलाड़ी किट पर वार्षिक 5000/- रुपए व्यय करने के भी हकदार होंगे । एनएचपीसी इससे पहले 2017-18 से इस योजना के तहत किस्तों के माध्यम से 21.24 लाख रुपए राशि की खेल छात्रवृत्ति प्रदान की है ।


Comments

Note : Your comments will be first reviewed by our moderators and then will be available to public.

Get it on Google Play