बंगाल, दिल्ली और उत्तराखंड में कोरोना के मामले बढ़े

19-10-2020 12:00:19
By :
Notice: Trying to get property 'fName' of non-object in /home/newobserverdawn/public_html/module/Application/view/application/index/news.phtml on line 23

Notice: Trying to get property 'lName' of non-object in /home/newobserverdawn/public_html/module/Application/view/application/index/news.phtml on line 23


पश्चिम बंगाल, दिल्ली और उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि हुई है।

पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक 806, उसके बाद दिल्ली में 408, तथा उत्तराखंड में 190 नए मामले समाने आए है। इसके अलावा तीन नागालैंड में 53, मणिपुर में 19 और अंडमान निकोबार द्वीप समूह में पांच मामले बढ़े है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी किए गए जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के 55,772 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 75.50 लाख हो गयी है। देश में वर्तमान में कोरोना के कुल 7.72 लाख सक्रिय मामले हैं और अब तक 66.63 लाख लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार देश के विभिन्न राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या इस प्रकार है:

राज्य........................सक्रिय........स्वस्थ......मौत

अंडमान-निकोबार----184------3868----56

आंध्र प्रदेश---------36474---740229--6429

अरुणाचल प्रदेश----2824------10552---30

असम-----------28158-----171683---868

बिहार-----------10584-----192783---996

चंडीगढ़----------884-------12554----208

छत्तीसगढ़-------26750-----132168---1478

दादरा- नगर हवेली

दमन- दीव------54-------3127--------2

दिल्ली---------23292---301716----6009

गोवा----------3827----36395------544

गुजरात--------14414---141515-----3635

हरियाणा------ 10042---138351-----1640

हिमाचल प्रदेश---2630---16069------268

जम्मू- कश्मीर---8677---77886-----1379

झारखंड--------6502---89011-----839

कर्नाटक-------109283--645825---10478

केरल---------95299---245399---1161

लद्दाख---------917-----4615------66

मध्यप्रदेश-----13281---144334----2773

महाराष्ट्र -----183456---1369810--42115

मणिपुर------3606-----11741------116

मेघालय-------2151-----6282------75

मिजोरम-------105------2148------0

नागालैंड------1583----6206-------27

ओडिशा------20392---246837----1135

पुड्डुचेरी-------4277----28290-----574

पंजाब--------5735--117883-----4012

राजस्थान-----21139--150379----1748

सिक्किम------272----3265-------60

तमिलनाडु----39121--637637---10642

तेलंगाना-----21098--200686----1275

त्रिपुरा-------2672---26550-----331

उत्तराखंड---- 5728---51369----927

उत्तर प्रदेश ---32896--415592---6658

पश्चिम बंगाल--33927--281053--6056

कुल--------722055--6663608--114610



Comments

Note : Your comments will be first reviewed by our moderators and then will be available to public.

Get it on Google Play