कोरोना के मामले हुए 75.50 लाख, सक्रिय मामले घटकर 7.72 लाख

19-10-2020 11:48:05
By :
Notice: Trying to get property 'fName' of non-object in /home/newobserverdawn/public_html/module/Application/view/application/index/news.phtml on line 23

Notice: Trying to get property 'lName' of non-object in /home/newobserverdawn/public_html/module/Application/view/application/index/news.phtml on line 23


देश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा लगातार बढ़ते हुए 75.50 लाख हो गया है वहीं स्वस्थ होने वाले की मरीजों की संख्या बढ़ने से सक्रिय मामले घटकर 7.72 लाख पर आ गये हैं।


केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में


55,722 नये मामले आये और यह संख्या 75,50,273 हो गयी। इसी अवधि में 66,399 लोगों ने कोरोना को मात दी है और इसे मिलाकर देश में अब तक 66.63 लाख मरीज कोरोनामुक्त हो चुके हैं। नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक होने से सक्रिय मामले 11,256 घटकर 7,72,055 हो गये हैं। मृतकों की संख्या एक दिन बढ़ने के बाद इसमें फिर कमी आयी और रविवार को 1033 की तुलना में यह 454 कम होकर 579 रही जिसे मिलाकर अब तक 1,14,610 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।


देश में स्वस्थ होने वालों की दर 88 प्रतिशत और सक्रिय मामलों की दर 10.23 प्रतिशत पर आ गयी है जबकि मृत्यु दर अभी 1.52 फीसदी है।


कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 2294 कम होकर 1.83 लाख रह गये हैं जबकि 150 की मौत होने से मृतकों की संख्या 42,115 हो गयी है। इस दौरान 11,204 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 13.69 लाख हो गयी।


दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या में 1383 की कमी से सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1.09 लाख हो गई हैं। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 10,478 पर पहुंच गया है तथा अब तक 6.45 लाख लोग स्वस्थ हुए हैं। आंध्र प्रदेश में इस दौरान मरीजों की संख्या 628 कम होने से सक्रिय मामले 36,474 रह गये। राज्य में अब तक 6429 लोगों की मौत हुई है। वहीं कुल 7.44 लाख लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।


आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में इस दौरान 1524 मरीज कम हुए हैं जिससे सक्रिय मामले 34,866 हो गये हैं तथा इस महामारी से 6658 लोगों की मौत हुई है जबकि 4.15 लाख मरीज ठीक हुए हैं।


तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 39,121 गयी है तथा 10,642 लोगाें की मौत हुई है। वहीं राज्य में अब तक 6.37 लाख संक्रमणमुक्त हुए हैं।


केरल में सक्रिय मामले 95,299 हो गये तथा 1161 लोगों की मौत हुई है जबकि स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2.45 लाख गयी है। ओडिशा में सक्रिय मामले 20,392 गये हैं और 1135 लोगों की मौत हुई है जबकि रोगमुक्त लोगों की संख्या 2.46 लाख हो गयी है।


राजधानी दिल्ली में इस दौरान सक्रिय मामले में 408 की बढ़ोतरी हुई है जिससे यह संख्या 23,292 हो गयी है। वहीं संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 6009 हो गयी है तथा अब तक करीब तीन लाख से अधिक मरीज रोगमुक्त हुए हैं। तेलंगाना में कोरोना के 21,098 सक्रिय मामले हैं और 1275 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि दो लाख लोग इस महामारी से ठीक हुए है। पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 33,927 सक्रिय मामले हैं तथा 6056 लोगों की मौत हुई है, वहीं अब तक 2.81 लाख स्वस्थ हुए हैं।


पंजाब में सक्रिय मामलों की संख्या 5735 हो गयी है तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 1.17 लाख रह गयी है जबकि अब तक 4012 की मौत हो चुकी है। मध्य प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 13,281 है तथा 1.44 लाख लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 2773 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।


गुजरात में सक्रिय मामले 14,414 हैं तथा 3635 लोगों की मौत हुई है और 1.41 लाख लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं। बिहार में सक्रिय मामले 10,584 हो गये हैं। राज्य में 996 लोगों की मौत हुई है जबकि 1.92 लाख लोग संक्रमणमुक्त भी हुए हैं।


कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 1748, हरियाणा में 1640, छत्तीसगढ़ में 1478, जम्मू-कश्मीर में 1379, उत्तराखंड में 927 , असम में 868, झारखंड में 839, पुड्डुचेरी में 574, गोवा में 544, त्रिपुरा में 331, हिमाचल प्रदेश में 268, चंडीगढ़ में 208, मणिपुर में 116, मेघालय में 75, लद्दाख में 66, सिक्किम में 60, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 56, अरुणाचल प्रदेश में 30, नागालैंड में 27 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।



Comments

Note : Your comments will be first reviewed by our moderators and then will be available to public.

Get it on Google Play