रामनवमी पर चित्रकूट और ओरछा में दीपोत्सव कार्यक्रम: शिवराज

07-04-2022 11:58:49
By : Sanjeev Singh


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि रामनवमी पर 10 अप्रैल को चित्रकूट और ओरछा में दीपोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार चौहान ने कल निवास में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ और वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा कटनी, सतना, निवाड़ी और दमोह कलेक्टर के साथ चर्चा कर प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा की। कार्यक्रम के अनुसार आज कटनी में विकास कार्यों के लोकार्पण, स्लीमनाबाद में विद्युत देयक माफ किए जाने से लाभान्वित हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरण, रामनवमी 10 अप्रैल को चित्रकूट और ओरछा में दीपोत्सव कार्यक्रम तथा 11 अप्रैल को दमोह में महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती एवं रायसेन में जलाभिषेक अभियान होना है।

बैठक में मुख्यमंत्री ने इन कार्यक्रमों के संबंध में अधिकारियों के साथ चर्चा की। बैठक में संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। चौहान ने चारों कार्यक्रमों के दौरान नागरिकों के लिए सुविधाजनक बैठक व्यवस्था, गर्मी को ध्यान में रखते हुए पीने के पानी के उचित प्रबंध रखने के निर्देश दिए।

चौहान ने कहा कि चित्रकूट में मंदाकिनी नदी तथा भगवान कामतानाथ के महत्वपूर्ण श्रद्धा स्थल हैं। यहां आस-पास स्वच्छता का पूरा ध्यान रखा जाए। उन्होंने चित्रकूट और ओरछा में होने जा रहे दीपोत्सव कार्यक्रम के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं एवं जनभागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।  चौहान ने कहा कि चित्रकूट और ओरछा का दृश्य भव्य और दिव्य लगना चाहिए। उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश दोनों ही प्रदेशों के चित्रकूट की भव्यता में कोई अंतर नहीं होना चाहिए।

बैठक में प्रमुख सचिव जनसंपर्क राघवेन्द्र कुमार सिंह, प्रमुख सचिव खाद्य फैज अहमद किदवई, मुख्यमंत्री के सचिव एम. सेलवेंद्रन, आयुक्त नगरीय विकास निकुंज श्रीवास्तव, संस्कृति संचालक अदिति कुमार त्रिपाठी और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।



Comments

Note : Your comments will be first reviewed by our moderators and then will be available to public.

Get it on Google Play