नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र के अग्रणी सार्वजनिक वित्त संस्थान 'इरेडा' को मिला 'हरित ऊर्जा सम्मान'

09-06-2021 19:09:11
By :
Notice: Trying to get property 'fName' of non-object in /home/newobserverdawn/public_html/module/Application/view/application/index/news.phtml on line 23

Notice: Trying to get property 'lName' of non-object in /home/newobserverdawn/public_html/module/Application/view/application/index/news.phtml on line 23

नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र के अग्रणी सार्वजनिक वित्त संस्थान 'इरेडा' को मिला 'हरित ऊर्जा सम्मान'

वीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र के अग्रणी सार्वजनिक वित्त संस्थान 'इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड' (आईआरईडीए) यानी 'इरेडा' को 'इंडियनचैंबर ऑफ कॉमर्स' (आईसीसी) ने इस वर्ष के 'हरित ऊर्जा सम्मान' यानी 'ग्रीन एनर्जी अवॉर्ड' से सम्मानित किया गया है। 'इरेडा' को यह सम्मान भारत मेंनवीकरणीय ऊर्जा का अग्रणी पब्लिक फाइनेंसिंग संस्थान होने के नाते दिया गया। 'इरेडा' अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक प्रदीप कुमार दास को यह अवॉर्ड'इंटरनेशनल सोलर एलायंस' के महानिदेशक डॉ. अजय माथुर ने प्रदान किया। एनसीआर राष्ट्रीय विशेषज्ञ समिति के अध्यक्ष अनिल राजदान भी इस वर्चुअल कार्यक्रम में उपस्थत रहे।

'इरेडा' ने 'हरित ऊर्जा वित्तपोषण एवं विकास' में निभाई महत्वपूर्ण भूमिका

'इरेडा' को यह सम्मान 'हरित ऊर्जा वित्तपोषण एवं विकास' यानी 'ग्रीन एनर्जी फाइनेंसिंग एंड डवलेपमेंट' में महत्वपूर्ण भूमिका निभाए जाने के लिए दिया गया


है। 'इरेडा' अध्यक्ष प्रदीप कुमार दास ने इस अवसर पर कहा कि वह 'इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड' की ओर से यह सम्मान प्राप्त करने पर अत्यंत गौरवांवित और सम्मानित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह सम्मान आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण के अनुरूप अक्षय ऊर्जा क्षेत्र के विकास में हमारे संस्थान 'आईआरईडीए' के योगदान को मान्यता देता है। 'आईआरईडीए' अध्यक्ष ने इस अवसर पर नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह का भी आभार जताया। उन्होंने कहा कि विद्युत और अक्षय ऊर्जा क्षेत्र के समग्र विकास के लिए तेजी से निर्णय लेने के दृष्टिकोण से श्री सिंह 'इरेडा' को मार्गदर्शन और सुविधा प्रदान करने के लिए हमेशा अग्रसर रहे हैं।

संस्थान के कर्मचारियों को समर्पित किया पुरस्कार

श्री दास ने 'इरेडा' को निरंतर समर्थन के लिए मंत्रालय सचिव इंदू शेखर चतुर्वेदी और मंत्रालय के अन्य सभी अधिकारियों का भी आभार जताया। 'इरेडा' सीएमडी ने यह पुरस्कार संस्थान में लगातार कड़ी मेहनत करने वाले ऐसे सभी कर्मचारियों को समर्पित किया, जिन्होंने कोविड-19 सहित कई चुनौतियों के बावजूद पिछले एक साल में उत्कृष्ट प्रदर्शन देने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया है।

समस्या को अवसर में परिवर्तित करने की क्षमता रखता है 'इरेडा'

उन्होंने बताया कि 'इरेडा' ने वर्ष 2020-21 में मजबूती के साथ कार्य किया। इस दौरान संस्था ने 8827 करोड़ रुपए का ऋण दिया, जो 'इरेडा' की स्थापना के समय से अब तक की दूसरी सबसे बड़ी राशि है। यह दर्शाता है कि आईआरईडीए इस समस्या को एक अवसर में परिवर्तित करने की क्षमता रखता है। नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में आईआरईडीए भारत में नवीकरणीय ऊर्जा और ऊर्जा दक्षता परियोजनाओं की फाइनेंसिंग के लिए एकमात्र समर्पित संस्थान है। अपनी स्थापना के बाद से ही 'इरेडा' ने इन परियोजनाओं की फाइनेंसिंग के लिए विकासशील बाजार में एक उत्प्रेरक की भूमिका निभाई है। 'इरेडा' ने बीते वर्ष में 17,586 मेगावाट से अधिक अक्षय ऊर्जा क्षमता तैयार करने में सहायता की है।


Comments

Note : Your comments will be first reviewed by our moderators and then will be available to public.

Get it on Google Play