जदयू छोड़ कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मंटू भाजपा में हुए शामिल

02-11-2020 12:15:05
By : Sanjeev Singh


अमनौर विधानसभा सीट से भाजपा ने रातों-रात दल बदल कर उनकी पार्टी में आये जदयू के पूर्व विधायक कृष्ण कुमार मंटू को अपना प्रत्याशी बनाया है। भाजपा से टिकट नहीं मिलने से नाराज़ चल रहे निवर्तमान विधायक शत्रुघ्न तिवारी ने अपनी ही पार्टी के विरूद्ध मोर्चा खोल दिया और निर्दलीय ही किस्मत आजमाने चुनावी सफर में निकल पड़े। राजद ने सुनील कुमार जबकि रालोसपा से राहुल कुमार को प्रत्याशी बनाया हैं। अमनौर सीट से 11 पुरूष और तीन महिला समेत 14 प्रत्याशी चुनावी महाकुंभ में भाग्य आजमां रहे हैं। वर्ष 2015 में भाजपा के श्री तिवारी ने जदयू के श्री मंटू को 5251 मतों से मात दी थी।

सोनपुर विधानसभा सीट से राजद के निवर्तमान विधायक डॉ. रामानुज प्रसाद चुनावी समर में हैं। वर्ष 2010 में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को शिकस्त देकर सुर्खियों में आये विनय कुमार सिंह को भाजपा ने फिर से अपना उम्मीदवार बनाया है। रालोसपा से हरिशंकर कुमार उम्मीदवार बनाये गये हैं। एशिया प्रसिद्ध पशु मेले के लिए प्रसिद्ध सोनपुर मेला बृहत पटना निर्माण योजना के तहत राजधानी से जुड़ा हुआ है। वहीं गंगा नदी पर इस विधानसभा क्षेत्र में पहलेजा में नया रेल-सह-सड़क पुल बनने के बाद पूरे देश को जोड़ रहा है। वर्ष 2004 में तत्कालीन रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव ने इस विधानसभा क्षेत्र में रेलवे वैगन कोच कारखाने की स्थापना के लिए रेल बजट में प्रावधान किया था, लेकिन आज तक सोनपुर विधानसभा क्षेत्र में यह कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है। हालांकि इसके लिए भूमि का अधिग्रहण किया जा चुका है। सोनपुर सीट पर 13 पुरुष और दो महिला समेत 15 प्रत्याशी मैदान में हैं। वर्ष 2015 में राजद के डाॅ. प्रसाद ने भाजपा के श्री सिंह को 36396 मतों से पराजित किया था। सोनपुर सीट से राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव वर्ष 1990 और वर्ष 1995 में निर्वाचित हो चुके हैं।

परसा विधानसभा सीट जदयू की टिकट पर पूर्व मुख्यमंत्री स्व. दारोगा प्रसाद राय के पुत्र चंद्रिका राय उम्मीदवार है वहीं उन्हें चुनौती देने के लिये राजद ने छोटे लाल राय को चुनावी मैदान में उतारा हैं। चंद्रिका राय अपनी पुत्री ऐश्वर्या राय के साथ तेज प्रताप यादव के संबंधों में दरार के कारण इस बार इस बार राजद से नाता तोड़ जदयू के साथ हो गये हैं। लोजपा से राकेश कुमार सिंह मुकाबले को रोचक बना रहे हैं। इस क्षेत्र से परसा सीट पर 10 प्रत्याशी चुनावी दंगल में है, जिनमें नौ पुरुष और एक महिला उम्मीदवार हैं। वर्ष 2015 में राजद के चंद्रिका राय ने लोजपा के छोटे लाल राय को 42335 मतों के अंतर से परास्त किया था। इस विधानसभा क्षेत्र में स्व. दारोगा प्रसाद राय के परिवार का दबदबा रहा है। स्व. राय इस सीट से वर्ष 1951, 1957, 1962, 1967, 1969, 1972, 1980 में निर्वाचित हुये थे। उनके निधन के बाद हुये उप चुनाव में वर्ष 1981 में उनकी पत्नी पार्वती देवी निर्वाचित हुयी। इसके बाद चंद्रिका राय ने 1985, 1990, 1995, 2000, फरवरी 2005 और वर्ष 2015 में इस सीट का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।



Comments

Note : Your comments will be first reviewed by our moderators and then will be available to public.

Get it on Google Play