एमजी मोटर का 6 स्टार्ट अप के साथ करार

29-06-2020 17:08:42
By : Aks Tyagi

 


एमजी मोटर इंडिया ने एमजी डेवलपर प्रोग्राम एंड ग्रांट के लिए 6 और स्टार्ट अप के साथ करार किया है।

कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि छह स्टार्टअप में हाईवे डिलाइट, सोशलकोर, इनकैबएक्स, कैमकॉम, क्लियरक्वोट और एलेक्सा-आधारित प्रोजेक्ट मीसीक्स शामिल हैं। इन स्टार्ट अप को टेक्नोलॉजी विशेषज्ञों से अनुदान और मेंटरिंग मिलेगी तथा चयनित प्रोजेक्ट पर विशेष एमजी टीमों के साथ सीधे काम करने का अवसर मिल सकता है।

स्टार्ट-अप कम्युनिटी के भीतर इनोवेशन को प्रोत्साहित करने पर अपना फोकस रखते हुए एमजी मोटर ने ऑटोमोबाइल क्षेत्र में इनोवेशन को आगे बढ़ाने के लिए 2017 से अब तक पहले ही 60 से अधिक स्टार्ट-अप को सपोर्ट किया है। इस तरह के स्टार्ट-अप इंजन एंड एमिशन, टेक्नोलॉजी, कार में चाइल्ड सेफ्टी, नेविगेशन, कनेक्टिविटी और इलेक्ट्रिक वाहनों के इकोसिस्टम के साथ-साथ दूसरों के क्षेत्र में काम कर रहे हैं।

कार्यक्रम का उद्देश्य एक विशेष अनुदान का निर्माण कर स्थानीय स्टार्ट-अप कम्युनिटी का समर्थन करना है। ब्रांड स्वदेशी रूप से इनोवेशन को बढ़ावा देने का इरादा रखता है और भारत में स्टार्ट-अप इकोसिस्टम के विकास में योगदान देता है, जिससे समाज में समग्र योगदान होता है।



Comments

Note : Your comments will be first reviewed by our moderators and then will be available to public.

Get it on Google Play