एनएचपीसी ने रेड क्रॉस सोसाइटी, फरीदाबाद को कोविड-19 हेतु 2 लाख रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की

23-06-2020 13:01:06
By :
Notice: Trying to get property 'fName' of non-object in /home/newobserverdawn/public_html/module/Application/view/application/index/news.phtml on line 23

Notice: Trying to get property 'lName' of non-object in /home/newobserverdawn/public_html/module/Application/view/application/index/news.phtml on line 23

NHPC provides financial assistance of Rs. 2 lakh to the Red Cross ...

एनएचपीसी ने रेड क्रॉस सोसाइटीफरीदाबाद को कोविड-19 हेतु

लाख रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की

 

भारत की अग्रणी जलविद्युत कंपनी एनएचपीसी ने रेड क्रॉस सोसायटीफरीदाबाद को कोविड-19 हेतु 2 लाख रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की है। यह चेक श्री ए.के. सिंहअध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशकएनएचपीसी द्वारा श्री रतीश कुमारनिदेशक (परियोजनाएं) एनएचपीसी की उपस्थिति में 22 जून2020 को रेड क्रॉस सोसाइटीफरीदाबाद की उपाध्यक्षा श्रीमती सुषमा गुप्ता को सौंपा गया। यह सहयोग वंचितों तथा कमजोर वर्ग के लोगों को खाद्य सामग्रीराशन के पैकेटमास्क आदि सहित सभी आवश्यक सेवाएं प्रदान करने के लिए दिया गया है।

एनएचपीसी अपनी कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व नीति के माध्यम से कोविड-19 की रोकथाम एवं इससे बचाव के लिए सीएसआर योजनाओं का सक्रिय रूप से समर्थन और प्रचार कर रही है। इसके अंतर्गत समुदाय के लिए बड़े स्तर पर स्वास्थ्य निवारक देखभाल एवं स्वच्छता और आपदा प्रबंधन सहित स्वास्थ्य देखभाल को बढ़ावा देने के लिए ज़ोर दिया जा रहा है। एनएचपीसी ने जरूरतमंद लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए अपने सभी कार्य स्थलों को निर्देश दिया है । भविष्य में भी कोविड -19 महामारी के कारण उत्पन्न संकट काल में एनएचपीसी देश की सहायता करने के लिए हर संभव प्रयास करता रहेगा

 
Comments

Note : Your comments will be first reviewed by our moderators and then will be available to public.

Get it on Google Play