यूपी: एक दिन में 700 नये मामलें 11 की मौत

26-06-2020 16:15:21
By : Aks Tyagi


उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 700 नये मामले सामने आये है जिसमें सिर्फ तीन जिलों के 297 मरीज शामिल हैं।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम तीन बजे तक मिली रिपोर्ट में दिल्ली से सटे गाजियाबाद में सबसे अधिक 114 मरीज पाये गये वहीं नोएडा में 98 और लखनऊ में 85 संक्रमण के नये केस सामने आये हैं। इस दौरान 11 मरीजों की मृत्यु हो गयी जिसे मिलाकर राज्य में अब तक जानलेवा वायरस की चपेट में आकर जान गंवाने वालों की संख्या 596 हो गयी है।

सूत्रों ने बताया कि इस अवधि में 470 मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट गये। राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वालों की संख्या 12586 हो चुकी है और अब विभिन्न कोविड अस्पतालों में 6375 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

राज्य के 75 में से 16 जिलों में आज कोरोना संक्रमण का कोई ताजा मामला सामने नहीं आया। सूबे में सबसे अधिक 654 सक्रिय मामले नोएडा में है जबकि अब तक सबसे अधिक 85 कोरोना संक्रमितों की मौते आगरा में हुयी है।



Comments

Note : Your comments will be first reviewed by our moderators and then will be available to public.

Get it on Google Play