संकट के दौर में बदले की भावना से काम न करे योगी सरकार : ललई यादव

21-05-2021 12:07:50
By : Sanjeev Singh


समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता ललई यादव ने आज आरोप लगाया कि योगी आदित्यनाथ की सरकार बदले की भावना से काम कर रही है ।

उन्होंने शुक्रवार को यहां कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में टूटती सांसों को ऑक्सीजन की संजीवनी देने के लिए की गई पहल भी राजनीतिक भेदभाव का शिकार हो रही है । जिले में सत्ताधारी दल के नेताओं के क्षेत्र में तो ऑक्सीजन प्लांट व अन्य सुविधाओं की पूर्ति के लिए कवायद शुरू कर दी गई,जबकि विपक्ष से जुड़े जनप्रतिनिधियों को काम शुरू होने की तारीख का इंतजार है । इनके क्षेत्रों में प्लांट के शिलान्यास के लिए न तो प्रशासनिक अफसरों को फुर्सत मिल रही है और ना ही कार्यदायी संस्था के जिम्मेदारों को।

शाहगंज विधायक शैलेंद्र यादव ललई ने कहा कि कोरोना महामारी से स्थिति बहुत गंभीर है। ऑक्सीजन प्लांट के लिए जिले में सबसे पहले उन्होंने पत्र लिखा मगर अब तक शाहगंज में इसका शिलान्यास नहीं हो पाया है। कई बार अफसरों से बात कर चुका लेकिन वह समुचित जवाब नहीं देते हैं । यह आपदा का समय है ये किसी क्षेत्र विशेष के लिए नहीं आई है । अफसर सत्ता के दबाव में ऐसा कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जिले में समाजवादी 3 विधायकों ने अपनी निधि से 25-25 लाख रुपए देने के लिए पत्र जिला प्रशासन को बहुत पहले ही लिख दिया था । उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिले के जनप्रतिनिधियों ने पहली बार भी बढ़-चढ़कर योगदान दिया था। अपने निधि से स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी के लिए धन राशि आवंटित की दूसरी लहर में जब ऑक्सीजन की जरूरत पड़ी तब भी सभी ने एकमत होकर अपने निधि से धनराशि आवंटित करने में देर नहीं लगाई । जिला प्रशासन की एक अपील पर सभी ने अपने अपने क्षेत्र में ऑक्सीजन प्लांट लगाने कंसंट्रेटर की व्यवस्था करने सहित अन्य व्यवस्था के लिए धनराशि अवमुक्त करने का पत्र जारी कर दिया। सभी के पत्र 5 अप्रैल तक अफसरों तक पहुंच गए थे । अब इस पर अमल की बारी आई तो सत्ता दल के जनप्रतिनिधियों को तरजीह मिली जबकि विपक्ष के विधायकों के इलाकों को भुला दिया गया।

पूर्व मंत्री एवं शाहगंज विधायक यादव ने कहा कि सदर विधायक के क्षेत्र में जिला महिला अस्पताल बदलापुर विधायक के क्षेत्र में बदलापुर, सीएचसी केराकत के लिए सीएचसी मड़ियाहूं के लिए सीएचसी में ऑक्सीजन प्लांट शिलान्यास हो चुका है इससे भाजपा विधायक सांसद बीपी सरोज के पत्र मछलीशहर पर भी प्लांट लगाने के लिए 12 मई को ही पूरी कर ली गई है। योजना निदेशक डीआरडीए सिंह का कहना है कि सभी विधायकों के क्षेत्र में भूमि आवंटन करके वहां भूमि पूजन करा दिया गया है अन्य जनप्रतिनिधियों की ओर से जब भी समय मिलेगा उनके क्षेत्र में भी कार्य शुरू कर दिया जाएगा।



Comments

Note : Your comments will be first reviewed by our moderators and then will be available to public.

Get it on Google Play